फसल मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, जल्द मांगें पूरी करने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 06:13 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): डबवाली के एसडीएम कार्यालय के बाहर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान व उपमंडल के सैंकड़ों किसानों की वर्ष 2020,21,22 की बकाया बीमा राशि व मुआवजा की मांग को लेकर सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन किया गया। किसानों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। साथ ही अपनी मांगों को जल्द पूरा करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है।
किसान जत्थेबंदियों की ओर से रोष प्रदर्शन कर जल्द से जल्द बकाया खरीफ 2022 के बीमा क्लेम व 2020 के बकाया गुलाबी सुंडी के मुआवजे की मांग रखी गई है। वहीं किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना करेंगे। वहीं धरनारत किसानों ने बताया कि पिछले कई महीनों से लगातार प्रशासन को बकाया बीमा क्लेम में मुआवजा राशि को लेकर चेताया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके अभी तक किसानों की मांग पूरी नहीं की गई, जहां पर आज मजबूरन किसानों को रोष प्रदर्शन कर सरकार व प्रशासन को अल्टीमेटम देना पड़ रहा है।
वहीं किसानों की ओर से एसडीएम के नाम हरियाणा सरकार को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द बकाया बीमा क्लेम व मुआवजा राशि किसानों के खाते में डाले जाने की मांग रखी गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)