किसानों ने टिकरी बॉर्डर से फिर से आन्दोलन करने की दी चेतावनी, 24 को करेंगे विधानसभा का घेराव

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 06:31 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): किसानों ने देश की राजधानी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर से बड़ा ऐलान किया है। वह 24 जनवरी को एमएसपी लागू करने और किसानों का कर्जा माफ करने को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे। इस दौरान भारी संख्या में किसान मौजूद रहेंगे और विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले उनका हल्ला बोल शुरू हो जाएगा।  

बता दें कि किसान पंजाब के हुसैनीवाला से शुरू हुई मशाल यात्रा लेकर बहादुरगढ़ पहुंचे। ट्रैक्टर ट्रॉलियों, गाड़ियों और रेलगाड़ी के जरिए पंजाब और हरियाणा के विभिन्न स्थानों से किसान बहादुरगढ़ पहुंचे। इस दौरान वह शहर के पुराना बस स्टैंड से पैदल मार्च निकालकर मशाल यात्रा लेकर उस जगह पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक साल पहले अपना आन्दोलन स्थगित किया गया था। इस दौरान किसानों को टिकरी बॉर्डर जाने से रोकने के लिए भारी संख्या में  सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी,लेकिन किसानों ने पहले ही यह बता दिया था कि वह इस बार दिल्ली नहीं जा रहे। किसानों की मशाल यात्रा के कारण करीब 1 घंटे तक दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे जाम रहा। किसान सड़क पर ही बैठ गए और आंदोलन की आगे की रणनीति की घोषणा की गई।

वहीं किसान नेता विकास सीसर का कहना है कि 11 दिसंबर 2021 के दिन सरकार के साथ समझौता होने के बाद आंदोलन को स्थगित किया था,लेकिन सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया और वह मशाल यात्रा निकालने पर मजबूर हो गए। उन्होंने कहा कि यह यात्रा किसान आन्दोलन के पार्ट 2 आगाज समझा जा सकता है। किसानों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो वह आन्दोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static