फतेहाबाद: आपस में भिड़े कई वाहन, ट्रैक्टर सवार युवक की मौत, मां की हालत गंभीर
punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 03:38 PM (IST)

फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले के गांव दरियापुर से पहले डिवाइन स्कूल के पास रविवार दोपहर हादसा हो गया जहां ट्रैक्टर सहित कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया और उसमें सवार मां- बेटा घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां बेटे की मौत हो गई और मां को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक गांव कुकड़ावाली निवासी संदीप कुमार अपनी मां के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर फतेहाबाद जा रहा था। उन्होंने डिवाइन स्कूल के पास फोरलेन सड़क पर ट्रैक्टर चढ़ाया तो वहां से गुजर रही कार से ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। इसके बाद पीछे से आ रहे कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। जिससे ट्रैक्टर सवार मां-बेटा ट्रैक्टर के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)