पानीपत में बड़ा हादसा, करंट लगने से बाप-बेटी की मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 03:03 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत शहर की दीनानाथ कॉलोनी में बड़ा हादसा हो गया। जहां करंट लगने से बाप-बेटी की मौत हो गई जबकि बड़ी बेटी को भी करंट लग गया, लेकिन उसकी जान बच गई।

मृतकों की पहचान मोहम्मद वसी उद्दीन (47) और नेहा (13) के रूप में हुई है। पिता निर्माणाधीन मकान में दूसरी मंजिल पर ग्रिल लगा रहा था। इस दौरान ग्रिल घर के बाहर से गुजर रही बिजली की तारों को छू गई। जिससे पिता को करंट लग गया। यह देख पिता को बचाने आई 13 वर्षीय बेटी भी इसकी चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक वसी उद्दीन चार बच्चों का पिता था।

वहीं पोस्टमार्टम न करवाने को लेकर परिजनों ने पानीपत के सी प्लस अस्पताल के मोर्चरी हाउस के बाहर हंगामा कर दिया और पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगे। वहीं परिवार के लोगों का कहना है कि हम पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते। पुलिस के समझाने के बाद परिवार के लोग शांत हुए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static