करनाल में पिता-पुत्र ने लगाई नहर में छलांग, बेटे का सुराग नहीं, सर्च अभियान जारी
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 05:34 PM (IST)

करनाल : करनाल में घोगड़ीपुर के नजदीक पश्चिमी युमना नहर में पिता ने लगाई नहर में छलांग लगा दी। पिता को बचाने के लिए बेटे ने भी नहर में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने पिता को तो बचा लिया लेकिन बेटा तेज बहाव में नहर में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा गोताखोरों को बुलाया गया है। फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया।
जांच अधिकारी महावीर ने जानकारी देते हुए बताया कि नहर में पिता-बेटे की डूबने की सूचना मिली थी। उन्होनें बताया कि पिता को बचा लिया गया लेकिन बेटे का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। मौके पर गोताखोरों को बुलाया गया है। लापता युवक की तलाश की जा रही है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)