8 साल पहले मरी बेटी को पिता ने किया ''जिंदा'', जानिए कैसे?

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2017 - 07:24 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट):फतेहाबाद में एक नाबालिग बेटी की शादी के लिए पिता ने 8 साल पहले मर चुकी अपनी बड़ी बेटी को ‘जिंदा’ कर दिया। सुनने में यह बड़ी विचित्र बात लगती है लेकिन यह वाकया फतेहाबाद जिले के गांव बनावाली सौत्र में सामने आया है। गांव बनावाली सौत्र में 21 फरवरी को 16 साल की एक नाबालिग की शादी जिले के ही गांव भिरड़ाना के युवक से सम्पन्न हुई। इस शादी की सम्पन्न होने की रात तक विभाग को कोई सूचना नहीं थी, लेकिन शादी के अगले दिन यानी 22 फरवरी को जब महिला एंव बाल सरक्षंण विभाग को एस बात की जानकारी मिली तो प्रोटेक्शन ऑफिसर रेखा अग्रवाल ने नाबालिगा के परिजनों को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा। 

ऑफिसर रेखा अग्रवाल ने बताया कि हरनाम सिंह ने 8 साल पहले मर चुकी अपनी बड़ी बेटी राजकौर का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र उन्हें पेश करते हुए कहा कि उसकी शादी करने वाली उसकी बेटी बालिग है लेकिन मामला पकड़ में तब आया जब विभाग ने सूचना में बताए गए लड़की के नाम को वेरीफाई किया। प्रोटेक्शन ऑफिसर के अनुसार गहराई से जांच करने पर पता चला कि हरनाम सिंह ने 21 फरवरी को अपनी जिस बेटी की शादी की है उसका नाम राजकौर नहीं है बल्कि उसकी बड़ी बहन है जो 8 साल पहले मर चुकी है। लड़की के पिता द्वारा फर्जी आधार कार्ड और मरी हुई बेटी के जन्म प्रमाण पत्र के जरिए विभाग को गुमराह कर नाबालिग बेटी की शादी का सच छुपाने का मामला साफ होने पर प्रोटेक्शन ऑफिसर रेखा अग्रवाल ने पूरे मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है और नियामानुसार आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static