पिता ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो बेटे ने उठाया यह खौफनाक कदम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 08:13 AM (IST)

करनाल : सदर बाजार निवासी एक छात्र रोहित(17) ने काछवा पुल के समीप पश्चिमी यमुनानहर में छलांग लगा दी। बात बस इतनी सी थी कि पिता ने उसे मोबाल पर गेम खेलने के लिए डांटा था। इससे नाराज होकर रोहित घर से निकल गया। पैदल ही सीधे नहर पर पहुंचा। यहां अपने कपड़े व मोबाइल रखा और नहर में छलांग लगा दी। हालांकि उसे देख कुछ दोस्त भी पीछे लगे लेकिन वे उसे पकड़ नहीं पाए। सदर बाजार निवासी रोहित के पिता दिवान सिंह ने बताया कि उसका बेटा रोहित अभी 10वीं कक्षा की परीक्षा दे रहा था। उसने अपने बेटे को उस समय थोड़ा सा डांट दिया, जब वह परीक्षा की तैयारी न करने की बजाय मोबाइल पर गेम खेल रहा था। बस इतनी से बात से वह उससे नाराज हो गया और उसी के चलते रोहित ने नहर में छलांग लगा दी।  

रात को डाला था व्हाट्सएप पर मरने का स्टेटस
रोहित के दोस्त नोमिता ने बताया कि रोहित उसका दोस्त था। वह कई दिनों से परेशान चल रहा था। वह अक्सर अपने व्हाट्सएप पर मरने के स्टेटस लगाता रहता था। सोमवार रात को भी उसने अपने व्हाट्सएप पर मरने का स्टेटस डाला था। रोहित से जब वह पूछता था तो वह कुछ भी बताने से इंकार कर देता था। मंगलवार को भी उसने नहर में कूदने से पहले उसके पास फोन किया था कि वह नहर में कूद कर आत्महत्या करने जा रहा है। उसके फोन के बाद जब वह नहर पर पहुंचे तो रोहित ने उनकी आखों के सामने ही नहर में छलांग लगा दी और देखते ही देखते वह नहर के पानी में ओझल हो गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static