हिसार में बेटों को जहर पिलाने वाले पिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मरने से पहले बोला- गलती हो गई...
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 11:40 AM (IST)

हिसार : हिसार जिले में पत्नी के साथ झगड़ा करके दोनों बच्चों और खुद कीटनाशक पीने वाले बाप की रात को मौत हो गई। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रात को उसने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि बलराज इलाज के दौरान परिजनों से खुद को बचाने की गुहार लगाता रहा। वह बार-बार यही कहता रहा कि उससे गलती हो गई है, उसे बचा लो। लेकिन कीटनाशक का असर पूरे शरीर में फैलने के बाद उसने दम तोड़ दिया। उसके बेटे की हालत अब खतरे से बाहर है।
मृतक की पत्नी सीमा ने बताया था कि उसके दो लड़के है। बड़ा लड़का केशव 10 साल का और छोटा लड़का कार्तिक सात साल का है। उसका पति बलराज गाड़ी पर ड्राइवरी करता है। 12 जून को उसने यूपी गाड़ी लेकर जाता था, लेकिन सुबह पहले उसने शराब पी। इसके बाद दोपहर को उसके साथ झगड़ा करने लग गया। वह उसके खिलाफ शिकायत देने थाने चली गई। पुलिस ने उसे फोन किया और थाने में आने के लिए कहा।
इसी बीच वह दुकान पर गया और कीटनाशक ले आया। बलराज ने घर को अंदर से कुंडी लगाकर बच्चों को स्प्रे पिला दी। उसे लोगों ने फोन करके इस बारे बताया। वह घर पहुंची तो देखा कि बलराज बच्चों को कीटनाशक पिला रहा है। पड़ोसियों की मदद से उन्हें बचाने की कोशिश की, तभी बलराज ने खुद भी कीटनाशक पी ली। इसके बाद उसने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। फिर तीनों को अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उनकी तबीयत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने सीमा की शिकायत पर बलराज के खिलाफ बच्चों की हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)