कोरोना वायरस का डर : सामान न आने पर खेदड़ प्लांट की एक यूनिट बंद

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 10:07 AM (IST)

बरवाला : कोरोना वायरस का डर खेदड़ थर्मल प्लांट में भी देखने को मिल रहा है। इसके चलते सामान नहीं पहुंच रहा है इससे एक इकाई को बंद कर दिया गया है। वैसे एक तरफ  तो बरवाला शहर में बिजली की किल्लत चल रही है दूसरी ओर बरवाला शहर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर गांव खेदड़ में स्थित राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट की पहली इकाई तो कैपिटल ओवरहालिंग के चलते और दूसरी इकाई बिजली की नो डिमांड के चलते बंद कर रखी है।

चीफ इंजीनियर मोहम्मद इकबाल ने बताया कि थर्मल की पहली इकाई का 30 जनवरी से कैपिटल ओवरहालिंग के चलते बिजली उत्पादन बंद कर रखा है। इस इकाई का चाइना से सामान आना है। कोरोना वायरस के चलते चाइना से सामान नहीं आ पा रहा है अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो ओवरहालिंग करवाकर अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से इस इकाई से बिजली उत्पादन आरंभ करवा दिया जाएगा। थर्मल की दूसरी इकाई बिजली की नो डिमांड के चलते 20 फ रवरी से बंद कर रखी है। पंचकूला कार्यालय से पावर कंट्रोलर मैसेज के आते ही इस इकाई से भी बिजली उत्पादन आरंभ करवा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static