घबराए लोग खाद्य सामग्री संग्रह करने में जुटे

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 12:34 PM (IST)

गुडग़ांव : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी शहरी व ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे कोरोना वायरस से बचने के उपाय अपनाएं और सरकार के इस अभियान में पूरा सहयोग दें। किसी प्रकार की अफवाहों में न आएं और न ही अफवाहें फैलने दें। लेकिन इस सब के बावजूद भी शहरवासियों ने दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली वस्तुओं व खाद्य सामग्री का संग्रह करना शुरु कर दिया है। पिछले 2 दिनों से शहर के मुख्य सदर बाजार व सैक्टर स्थित मार्किट की दुकानों पर खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुएं खरीदने वालों का तांता लगा हुआ है। सदर बाजार स्थित दुकानों पर लोग गेहूं व आटा खरीदते दिखाई दिए। दुकानदारों ने आटा बिक्री के लिए एडवांस बुकिंग तक भी की हुई है। लोगों को आटा मिलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उधर सब्जियों के दामों में भी वृद्धि हुई है। यह वृद्धि लोगों की मांग को देखते हुए निरंतर होती जा रही है। जो आलू 2 दिन पूर्व 20 रुपए से 30 रुपए के बीच मिल रहा था, अब वही आलू 50 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। दुकानदार एक किलो आलू तो देते भी नहीं। लोगों की नासमझी का फायदा दुकानदार पूरी तरह से उठा रहे हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी जिला प्रशासन से मांग की है कि खाद्य पदार्थों की बिक्री पर ध्यान दिया जाए, ताकि आम आदमी मुनाफाखोरों का शिकार होने से बच सके। देर शाम जानकारी मिली की मदर डेयरी में दूध की पैकेट खत्म होने वाली हैं, इस खबर के बाद मदर डेयरी के बूथ में लोगों की भीड़ लग गई।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static