बेखौफ चोरों ने घर में घुसकर हजारों के सामान पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 03:58 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : शहर के रेलवे रोड स्थित आदर्श कॉलोनी में चोरों ने मकान में घुसकर हजारों रुपए के जेवर व सामान पर हाथ साफ कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि शहर के रेलवे स्टेशन से पुल की तरफ जाने वाले रोड पर आदर्श कॉलोनी में चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपए के गहनों व सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में सुनीता ने बताया कि वह पेशे से अध्यापिका है तथा उसका पति भारतीय सेना में कार्यरत है। बीते 3 अप्रैल को वह घर में ताला लगाकर अपनी लड़की का पेपर दिलवाने के लिए वाराणसी गई थी। 6 अप्रैल को लगभग 7 बजे मेरा पति ऑफिस से घर पहुंचा तो उसने देखा कि घर के मुख्य द्वार का ताला गायब था व छोटा दरवाजा जो  घर के अंदर है वह खुला हुआ था। जब अंदर जाकर देखा तो दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी व अलमारी खुली हुई थी। पूरे घर का सामान अस्त व्यस्त था। तब पता चला कि घर के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद डायल 112 पर फोन करके मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

मामले की जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static