Panipat: लेनदार लगातार बना रहे थे दबाव, तंग आकर आढ़ती ने की आत्म-हत्या...
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 01:33 PM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): सनौली खुर्द अनाज मंडी में आढ़ती सुनील गर्ग (42) ने मंगलवार दोपहर को जहरीला पदार्थ (सल्फास)खा लिया जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर शाम को उनकी मौत हो गई।परिजनों ने कुछ लोगों पर कर्ज चुकाने का दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मंगलवार सुबह भी एक व्यक्ति ने आढ़त पर आकर धमकी दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आढ़ती की कितनी देनदारी थी अभी परिजनों ने इसकी जानकारी नहीं दी है।
मामला थाना सनौली क्षेत्र के सनौली खुर्द अनाज मंडी का है। अनाज मंडी में आढ़ती सुनील गर्ग उर्फ लीला की आढ़त है। मंगलवार को वह आढ़त पर थे। दोपहर को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। सूचना पर परिजनों ने उन्हें तुरंत पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर शाम को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि सुनील गर्ग का कुछ लोगों के साथ लेन-देन था। कुछ दिन से कर्जदाताओं की ओर से दबाव बनाया जा रहा था। मंगलवार सुबह भी एक व्यक्ति ने आढ़त पर आकर उन्हें धमकी दी थी जिससे वह तनाव में आ गए और आत्महत्या कर ली। उधर, आढ़ती की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।वहीं पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और परिजनों ने आरोपी खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।