फाइनेंसर से तंग आकर युवक ने निगला जहर, अस्पताल में करवाया भर्ती
punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 02:09 PM (IST)

हिसार: जिले में फाइनेंसर से तंग आकर युवक द्वारा जहर निगलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत में खतरे से बाहर है। राममेहर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह मूल रूप से कैथल के गांव कोटला का रहने वाला है। वह हिसार में किराए के घर में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा है। उसने दो साल पहले सेक्टर-15 के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी फाइनेंसर से ढ़ाई लाख रुपये 10 रुपये सैकड़ा ब्याज पर लिए थे। उसने तय समय में सारे पैसे चुका दिए।
जानकारी के मुताबिक आरोपी निशांत ने उसे कहा कि अभी उसके रुपये चुकता नहीं हुए हैं। राममेहर का आरोप है कि उसने करीब छह महीने पहले भी उसे घर से अगवा कर लिया था। उस दौरान पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके बाद मामले में राजीनामा हो गया था। वीरवार को जब वह प्रणामी अस्पताल के पास गया तो वहां आरोपी सामने से अपने साथियों के साथ गाड़ी में आया। उसने धमकी दी कि वह उसे शहर में रहने नहीं देगा। उसने दबाव में आकर जहर निगल लिया। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के एक साल पूरे होने पर भी खुफिया एजेंसी की नजर चीन पर

भारतीय संग्रहालय में गोलीबारी में घायल हुए सीआईएसएफ अधिकारी को अस्पताल से छुट्टी मिली

पहली बार अमेरिकी पोत मरम्मत के लिए भारत पहुंचा

30 लाख रुपए में हुई वेटलिफ्टर संकेत सरगार की कोहनी की सर्जरी, मंत्रालय ने उठाया खर्च