साथी एथलीट ही निकला प्रियांशु का हत्यारा, गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 10:41 AM (IST)

फरीदाबाद : मंगलवार रात को घर लौटते समय हुई एथलीट प्रियांशु की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पकड़ लिया। प्रियांशु का हत्यारा उसके साथ अभ्यास करने वाला एथलीट अजय ही निकला। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इतनी छोटी सी बात पर प्रियांशु को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। क्राइम ब्रांच का दावा है कि अजय नाम के साथी एथलीट ने ईर्ष्या के चलते प्रियांशु की हत्या की। चावला कॉलोनी के रहने वाले आरोपित अजय को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।
शुरुआती पूछताछ में आरोपित ने बताया है कि वह सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में हर्डल रेस (बाधा दौड़) का अभ्यास करता है। प्रियांशु वहां दो हजार मीटर दौड़ के साथ ही हर्डल रेस का भी अभ्यास करता था। प्रियांशु हर्डल रेस में अजय से आगे रहता था। वह अभ्यास के दौरान उसे अक्सर हरा देता था। अजय को लगता था कि प्रियांशु उसके आगे बढऩे में बाधा बन सकता है। इसके चलते अजय मन ही मन उससे ईर्ष्या रखता था। वारदात से दो दिन पहले अजय रेस का अभ्यास कर रहा था। इस दौरान प्रियांशु उसके आगे से हर्डल हटाकर ले गया था। तब अजय ने उससे कुछ नहीं कहा, मगर उसे सबक सिखाने की ठान ली। मंगलवार शाम अभ्यास करने के लिए आते समय अजय कपड़ों में चाकू छिपाकर ले गया।
अभ्यास के बाद प्रियांशु अपनी साइकिल से घर जाने के लिए निकला। आरोपित ने भी साइकिल से उसका पीछा किया। सुनसान जगह देखकर उसने प्रियांशु पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद वह घबरा गया और अपनी साइकिल मौके पर ही छोड़कर भाग गया। आरोपित की साइकिल पर 472 नंबर लिखा हुआ था। क्राइम ब्रांच ने यह साइकिल खेल परिसर में अभ्यास करने आने वाले बाकी खिलाडिय़ों को दिखाई तो उन्होंने उसे पहचान लिया। इस तरह क्राइम ब्रांच आरोपित तक पहुंची। क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव का कहना है कि शुक्रवार को अदालत में पेश आरोपित को रिमांड पर लिया जाएगा। उससे हत्या में प्रयोग किया गया चाकू बरामद करने के साथ ही आरोपित से गहराई से पूछताछ करनी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)