Sonipat: इंटरव्यू देकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत, साथी घायल
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 10:17 AM (IST)

खरखौदा : कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर गोपालपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। खरखौदा का रहने वाला अनुराग सैनी गोपालपुर के रहने वाले अपने साथी नीतेश के साथ अपनी आई-20 कार लेकर शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित किसी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए गया था। दोनों इंटरव्यू के बाद अपनी कार से वापस लौट रहे थे कि जब वे के. एम. पी. एक्सप्रैस-वे पर गोपालपुर के पास पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी कार को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार कई बार पलटी और इस सड़क हादसे में नीतेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चला रहा अनुराग सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सोनीपत के अस्पताल में ले जाया गया जहां से गंभीर हालत के चलते उसे रैफर किया गया है। सूचना पाक मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं सड़क हादसे की जांच शुरु कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)