महिला कॉलेज की छात्राओं ने लगाया जाम, एग्जाम कैंसल किए जाने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 05:18 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित): साईबर सिटी के सेक्टर-14 स्थित महिला कॉलेज की छात्राओं ने दिल्ली महरौली रोड को जाम कर दिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके चलते शहर कि सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले महरौली रोड बसस्टैंड पर जाम की स्थिति बन गई। छात्राओं के इस प्रदर्शन से वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

छात्राओं का आरोप है कि कोरोना के चलते पहले तो यूनिवर्सटी ने एग्जाम न लेने की बात कही थी, लेकिन अब कॉलेज द्वारा 20 जनवरी से एग्जाम शुरू किए जाने की बात कही जा रही है। ऐसे में जब पढ़ाई ही नहीं हुई तो एग्जाम कैसे दे सकते हैं। उनकी मांग है कि एग्जाम कैंसल किए जाएं। इसी को लेकर छात्राएं सड़कों पर उतरी हैं। छात्राएं दुविधा में हैं कि वह दूसरे सेमेस्टर सेम के एग्जाम दें या फिर थर्ड सेमेस्टर की तैयारी करें। छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static