स्कूल के प्रिंसिपल पर महिला कर्मचारी ने लगाया छेड़खानी का आरोप, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 02:33 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : हरियाणा में महिलाओं के प्रति छेड़छाड़ के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिनमें ज्यादातर मामले अब शिक्षा संस्थान से सामने आ रहे हैं। इसी बीच प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा उसके स्कूल की कर्मचारी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।

पीड़िता ने बताया कि वह कैथल के सिरसा रोड स्थित भारतीय सैनिक हाई स्कूल में बतौर क्लर्क कार्यरत थी। जब वह स्कूल में प्रिंसिपल के पास अपनी सैलरी लेने गई तो तब स्कूल के प्रिंसिपल ने पहले उसका हाथ पकड़ा, फिर उसको अपनी गोद में बिठाकर उसके गाल पर किस करने की कोशिश की।

इस बारे में महिला थाना प्रभारी डा. नन्ही देवी ने बताया कि कल पीड़िता द्वारा कैथल के एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़छाड़ करने की शिकायत दी गई है। जिस सन्दर्भ में पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और मामले में जो भी सच्चाई सामने आएगी उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static