महिला टीचरों ने स्कूल प्रिसिंपल लगाए गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 05:12 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, अब तो शिक्षा के मंदिरों में भी अध्यापिकाएं और बच्चियां सुरक्षित नजर नहीं आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला सोनीपत के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे पुराने स्कूलों में से एक मालवीय शिक्षा सदन स्कूल से सामने आया है, जहां पर स्कूल की दो शिक्षिकाओं ने स्कूल प्रिंसिपल पर मानसिक और शारीरिक प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए शिकायत सोनीपत पुलिस को दी है। शिकायत मिलने के बाद सिटी थाना ऐसा चौक सत्यवान अपनी टीम के साथ स्कूल में पहुंचे और मामले की जांच की।

मामले की जांच कर रहे सिटी थाना एसएचओ सत्यवान सिंह ने बताया कि हमें मालवीय दो शिक्षिकाओं ने अपने साथ मानसिक और शारीरिक प्रताडऩा का आरोप प्रिंसिपल लगाते हुए एक शिकायत दी है, हम पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

फिलहाल, शिक्षिकाओं ने हिम्मत दिखाते हुए अपने साथ हुए मानसिक और शारीरिक प्रताडऩा की शिकायत पुलिस में तो दे दी है लेकिन अब आने वाला समय ही बता पाएगा कि इन दोनों शिक्षिकाओं को कब तक न्याय मिल पाता है या फाइलें ऐसे ही ऐसे ही अन्य फाइलों में सिमट रह जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static