बस अड्डे पर कचरे के ढेर में मिला भ्रूण, पुलिस कर रही मामले की जांच

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 03:33 PM (IST)

बहादुरगढ़( प्रवीण धनखड़):  बहादुरगढ के बस स्टैंड पर कचरे के ढेर में भ्रूण मिला है। बस स्टैंड की सफाई के दौरान सफाई कर्मचारियों को एक भ्रूण कचरे के ढेर में पड़ा हुआ मिला। बस स्टैंड इंचार्ज ने भ्रूण पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की।

पुलिस अधिकारियों ने आसपास के लोगों के बयान भी लिए है। साथ ही एफएसएल टीम ने भी मौके की जांच कर सबूत जुटाए हैं। भ्रूण के लिंग की जांच के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। भ्रूण किसने और कब डाला इस बात की जांच के लिए पुलिस आसपास की गर्भवती महिलाओं और अस्पताल का डाटा भी जुटा रही है। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को पकड़ा जा सके। आज के आधुनिक युग में भी भ्रूण हत्या का अपराध होना लोगों की संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static