Kaithal News: कैलरम गांव के तालाब में मिला भ्रूण, मौके पर पहुंची पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 08:51 AM (IST)

कलायत : कलायत के गांव कैलरम में शनिवार को एक तालाब में भ्रूण मिला। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर आ जुड़े। सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार ने घटना के संदर्भ में पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि ग्राम सचिवालय के पीछे स्थित तालाब में एक भ्रूण की सूचना उन्हें मिली। लोगों के साथ मौके पर जाकर देखा तो वह बच्चे भ्रूण था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान महिला सब इंस्पैक्टर धनपति देवी ने ग्रामीणों से घटना से जुड़े पहलुओं को लेकर जानकारी ली। कलायत थाना प्रभारी दबलीर सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात कि खिलाफ भादंसे की धारा 318 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस इस घटना में संलिप्त लोगों की सरगर्मी से पहचान कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)