जुलाना में गरीब के आशियाने में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 07:46 PM (IST)

जुलाना(विजेंद्र): शहर के वार्ड नंबर 1 में आग लगने से गरीब के आशियाने में भीषण आग लग गई,जिससे लाखों का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 1 निवासी सलीम मजदूरी का काम करता है और किराए के मकान में रहता है। रविवार को उसके बच्चे और पत्नी मायके गई हुई थी। इस दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। वहीं अज्ञात कारणों से घर में भीषण आग गई। जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं आस-पास के लोगों ने धुंआ उठते देखा तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड दी। मौके पर पहुंची फायर विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)