देर रात पराली के स्टॉक में लगी भयंकर आग, 25 लाख रुपए का हुआ नुकसान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 10:08 AM (IST)

इंद्री(मेन पाल): करनाल जिले के गांव सातड़ी के पास लाडवा रोड पर पराली के स्टॉक में अचनाक आग लग गई। आगजनी में 15 क्विंटल पराली का स्टॉक जलकर राख हो गया है। दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आग लगने से करीब 25 लाख रूपए का नुकसान हुआ है।
आग लगने के कारणों का अभी नहीं हुआ खुलासा
पराली स्टॉक के मालिक अनिल ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें देर रात करीब एक बजे नौकर ने फोन पर दी। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को दी और खुद भी मौके पर पहुंचे। अनिल ने बताया कि उनके स्टॉक में 20 क्विंटल पराली रखी हुई थी। आगजनी में 15 क्विंटल पराली पूरी तरह जलकर राख हो गई है। उन्होंने बताया कि इस आगजनी में उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। अभी यह साफ नहीं कि आग बिजली के तारों के कारण लगी है या फिर किसी शरारती तत्व में पराली के स्टॉक को आग के हवाले किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)