शॉर्ट सर्किट से 14 एकड़ गन्ने की फसल में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 06:16 PM (IST)

गोहाना(सुनील): शहर के गांव भेंसवान के खेतों में शॉर्ट सर्किट से गन्ने की फसल में आग लग गई,जिससे 14 एकड़ फसल जलकर राख हो गया। इस घटना से किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं किसानों ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है।
बता दें कि किसानों की खेतों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। देर शाम को तेज हवा चलने के कारण तार में शॉर्ट्स सर्किट के कारण चिंगारी निकली और आग लग गई, जिससे गन्ने का फसल बर्बाद हो गई। वहीं किसानों का कहना है कि यह घटना बिजली विभाग के लापरवाही से हुई है। अब उनकी फसल को शुगर मिल वाले भी नहीं लेंगे,जिससे उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। अब देखने वाली बात होगी कि सरकार मुआवजे को लेकर क्या कदम उठाती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)