पेंट फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंची

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 07:08 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): हरियाणा के जिला करनाल में सोमवार की शाम एक पेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई।

तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भयंकर आग पर दर्जनों गाडिय़ों द्वारा आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग से करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है,गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग बुझाने के लिए पानीपत थर्मल कुरुक्षेत्र से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुलाई गई थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है।  

यह भी पढ़ें-
मंत्री विज का बड़ा बयान- हरियाणा में किसी भी प्रवासी पर नहीं चलेगी लाठी

लॉकडाउन 4.0 में प्रशासन ने बदला दुकानें खुलने का समय, रोडवेज बस सेवा भी हाेगी शुरु

जवान राज सिंह ने एक दिन पहले ही की थी मां से बात, दूसरे दिन मिली शहादत की खबर

हादसा: विभाग की लापरवाही के भेंट चढ़ा लाइनमैन, तारों में लटका रह गया शरीर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static