रोडवेज बस में लगी भीषण आग, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 11:59 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): देर रात को हरियाणा रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। वहीं, इस घटना में बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दमकल अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि देर रात को दमकल विभाग और पुलिस को सूचना मिली थी कि गुड़गांव के सेक्टर-12 एरिया में रोडवेज की एक बस में आग लग गई। समय रहते बस से सवारियां उतर गई। सूचना मिलते ही भीम नगर दमकल केंद्र से एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। जहां टीम ने आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझती तब तक बस जलकर राख हो गई। उन्होंने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो ड्राइवर और कंडक्टर मौके पर नहीं मिले। बस में कोई भी सवारी नहीं थी। आग लगने का प्रारंभिक तौर पर कारण बस में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसने जांच शुरू कर दी है।