फोम के गोदाम में लगी भीषण अाग, लाखों का सामान जल कर राख

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 11:57 AM (IST)

भिवानी(अाशोक भारद्वाज)- भिवानी के नया बाजार मार्ग पर स्थित एक बस्ती में बने फोम के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना के बाद अाग बुझाने के लिए भिवानी अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची। बस्ती का रास्ता तंग होने के कारण अग्निशमन कर्मचारियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फ़ायरबिर्गेड के आने से पहले स्थानीय लोगों ने टंकी के पानी से आग को कम करने का काम किया। यह आग तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में लगी हुई थी ,जिसमे रजाई,गद्दे में भरा जाने वाला फोम जलकर राख हो गया। 
PunjabKesari
मकान मालिक मुकेश ने बताया कि ऊपर बिजली सप्लाई भी नहीं है। फिर अाग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि हम तो दीवाली पर दुकान में काम कर रहे थे।
PunjabKesari
वहीं मौके पर पहुंचे सिविल थाना प्रभारी संजय बिश्नोई ने बताया कि सुचना मिलने पर उनकी और अग्निशमन की टीम मौके पर पहुँच गई थी और आग पर पूर्ण काबू पा लिया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static