करनाल में टिशू पेपर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 12:35 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले के हांसी रोड पर एक फैक्ट्री में सुबह अचानक आग लग गई। यह आग टिशू पेपर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी है। इस आग के कारण भारी मात्रा में कागज, टिशू पेपर और मशीनें जल गई।
दरअसल फैक्ट्री में कोई नहीं था, जब एक कर्मचारी सुबह के समय फैक्ट्री में आया तो उसने धुंआ देखा। उसने सुपर वाइजर को जानकारी दी, जिसके बाद मालिक को खबर की और फिर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंची। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग बुझाने के लिए 10 से ज्यादा गाडियां आ चुकी हैं। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक का करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस भी कर्मचारियों और फैक्ट्री मालिक से पूछताछ कर रही है कि किस वक्त आग लगी, कैसे आग लगी। राहत की बात यह है कि इस भयकंर आग में किसी की जान नहीं गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)