चावल के बैग बनाने वाली 2 फैक्टरियों में भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 12:09 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी)-  सोनीपत के नाथुपुर इंडस्ट्रियल एरिया में आज अलसुबह लगभग 3 बजे चावल के थैले बनाने वाली दो फैक्टरियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत की कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुँची और उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग फैक्टरी में शार्ट सर्किट के चलते लगी थीं। फैक्टरी मालिक कशिश अग्रवाल ने बताया कि हम चावल पैक करने के थैले बनाते है और आज शार्ट सर्किट के चलते फैक्टरी में आग लग गई, जिसके चलते फैक्टरी जलकर खाक हो गई और लाखों का नुकसान हुआ है। 
PunjabKesari
वहीं आग लगने की सूचना मिलने के बाद  फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुँची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सोनीपत और पानीपत से आग बुझाने के लिए पहुँची और कई घँटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

PunjabKesari
फायर अधिकारी रामपाल व पुलिस सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने के बाद पानीपत और सोनीपत की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घँटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू  पाया गया। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static