राजपूतों का चरित्र हनन दिखाने वाले फिल्म निर्माताओं को चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2017 - 08:54 AM (IST)

कुरुक्षेत्र:अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि राजपूतों का चरित्र हनन करने वाले व ऐसे फिल्म निर्माताओं को समाज चेतावनी देता है कि वे आग से न खेलें। ऐसे निर्माताओं को देश में कहीं भी फिल्मों का निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने महारानी पद्ïमिनी पर कपोल कल्पित चित्रण के माध्यम से राजपूत ही नहीं, एक महान भारतीय नारी के चरित्र हनन के प्रयास की भत्र्सना करते हैं। ऐसे लोगों को समाज एवं इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। पहले ‘जोधा-अकबर’ का क्षत्रिय महासभा ने सड़कों पर आकर विरोध किया था। भविष्य में भी अगर राजपूतों का चरित्र हनन होगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

सभा को संबोधित करते हुए चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) से आए राष्ट्रीय मंत्री कर्नल रणधीर सिंह ने कहा कि ‘जोधा-अकबर’ के प्रदर्शन के दौरान सभा के पदाधिकारियों पर बनाए झूठे मुकद्दमे वापस लिए जाएं। क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्नल देवेंद्र सिंह ने कहा कि राजपूत समाज में होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान होने वाले खर्चों पर रोक लगाने की जरूरत है। उन्होंने मृत्युभोज एवं विवाह में डी.जे. बजाने आदि पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static