सावधान! घर या आसपास मिला लार्वा तो देना होगा जुर्माना, बिलजी के बिल में जोड़ी जाएगी फाइन की राशि
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 12:26 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के विभिन्न जिलों में डेंगू का कहर लगातार जारी है। प्रदेश के यमुनानगर में भी लगभग सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में भारी संख्या में डेंगू व चिकनगुनिया के मरीज दाखिल हैं। यमुनानगर में जहां डेंगू के 190 केस पॉजिटिव हैं और चिकनगुनिया के 110 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं यमुनानगर जिला के कई घरों में डेंगू का लारवा मिला है, जिसके बाद 7646 लोगों को नोटिस दिए गया है। इसके बावजूद लोग जागरूक नहीं है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने अब लार्वा मिलने पर बिजली व पानी के बिलों में जुर्माना लगाकर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
जिला सचिवालय में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य अधिकारियों की विशेष बैठक हुई। जिसमें डेंगू व चिकनगुनिया पर काबू पाने के उपाय क्या हो, इस पर चर्चा की गई। उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि समाज को जागरूक करना और प्रभावित लोगों का उपचार करना जिला प्रशासन की ड्यूटी है। लेकिन लोगों को इसके लिए जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी एवं कर्मचारी को भी अपने आसपास ध्यान रखना होगा, तभी इस पर काबू पाया जा सकता है।
वहीं डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर सुशीला सैनी ने बताया कि अभी तक डेंगू के 190 मामले दर्ज किया जा चुके हैं। जबकि चिकनगुनिया के 110 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक डेंगू के 5612 और चिकनगुनिया के 1350 सैंपल लिए गए हैं, जबकि 7646 लोगों को डेंगू का लारवा मिलने पर नोटिस जारी किए गए हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि लगातार लार्वा मिलने पर नोटिस दिए जा रहे हैं। इसके बावजूद लोग जागरुक नहीं हैं। इसी को लेकर अब लोगों से नोटिस देने के बाद जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए जुर्माना की राशि बिजली बिलों व पानी के बिलों में भेजी जाएगी। इसके लिए प्लानिंग की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)