मंत्री राव इंद्रजीत के खिलाफ खबर चलाने पर 3 यूट्यूबरों पर FIR, जानिए पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 01:58 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बारे में तथ्यहीन खबरें प्रसारित करने के आरोप में उनके निजी सचिव नरेश शर्मा की शिकायत पर रामपुरा थाना पुलिस ने 3 यूट्यूब चैनलों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दर्ज FIR में हिन्दुस्तान नाउ, हरियाणा रथ रेवाड़ी और खबरी जी के नाम शामिल हैं।
निजी सचिव नरेश शर्मा की शिकायत में कहा गया है कि बीते कुछ दिनों से इन यूट्यूब चैनलों द्वारा राव इंद्रजीत सिंह के कांग्रेस में शामिल होने और इसकी तारीख तय होने संबंधी भ्रामक समाचार प्रसारित किए जा रहे हैं। इन चैनलों द्वारा न केवल यह खबरें प्रसारित की गईं, बल्कि इस मुद्दे पर बाकायदा डिबेट कर मंत्री की छवि को धूमिल करने का प्रयास भी किया गया।
नरेश शर्मा ने कहा कि समाचार चलाने से पहले किसी भी चैनल ने मंत्री कार्यालय से पक्ष जानने का प्रयास नहीं किया, जो पत्रकारिता की मूल आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी तरह एक सोची-समझी साजिश के तहत मंत्री की छवि खराब करने का प्रयास है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)