सुरेश दुग्गल आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल SP समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 04:42 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जेल वार्डर/वार्डन सुरेश दुग्गल आत्महत्या मामले में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। जेल एसपी समेत 7 जेल कर्मियों पर एफआईआर दर्ज हुई है। जींद के सिविल लाइन थाना में सभी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि ये कार्रवाई सुरेश के आत्महत्या व परिजनों के आरोप के बाद हुई है।
बता दें कि 13 मार्च को सुरेश ने जींद के राम कॉलोनी स्थित अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। मृतक सुरेश पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि जेल सुप्रीटेंडेंट ने जान बूझकर सुरेश को फंसाया था। मृतक की पत्नी पिंकी की शिकायत पर जेल एसपी संजय व अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है। परिजनों ने यहां तक आरोप लगाया है कि जेल एसपी जेल में खुद नशे की सप्लाई करते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)