पूर्व आईपीएस महेंद्र सिंह सेठी के खिलाफ FIR दर्ज, भाई की पत्नी ने लगाया छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने का आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 03:39 PM (IST)

गुरुग्राम : पूर्व आईपीएस महेंद्र सिंह सेठी लगातार विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। सेठी का विवादों से इस कदर जुड़ाव होता जा रहा है कि एक के बाद एक मामले में उनका नाम सामने आ रहा है। ताजा मामला उनके परिवार का है। जहां सेठी के खिलाफ छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले भी सेठी एक हत्या के मामले में भी आरोपी हैं।
बताया जा रहा है कि महेंद्र सेठी के भाई की पत्नी ने थाने में इनके खिलाफ छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दी है। शिकायतकर्ता शिल्पी सेठी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 14 फरवरी को उनके पति सिरसा गए हुए थे। उनके पति ने महेंद्र सेठी के नाम एक कार खरीद करवाई थी। जो बाद में चोरी हो गई। जिसका इंश्योरेंस का क्लेम सेठी के खाते में आया था। जब शिल्पी उनसे पैसे देने के लिए कहने लगी तो महेंद्र उनसे बदतमीजी करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। जिस आधार पर पुलिस ने महेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-A, 506 व 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)