चंडीगढ़ में अग्नि हादसा, सेक्टर-46 की दुकान में लगी भीषण आग, 2 करोड़ का नुकसान

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 11:56 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): चंड़ीगढ़ में पिछले काफी समय से आगजनी की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं। आज सेक्टर 46 की मार्केट में स्थित एक दुकान अचानक आग की चपेट में आ गई हैहालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। दुकान में जिस तरह से धुंआ भरा हुआ है उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग तेज ही लगी होगी। फिलहाल बताया जा रहा है कि आग लगने से 2 करोड़ का नुक्सान हुआ है।
PunjabKesari
बताया जाता है कि सेक्टर 46 की मार्किट स्थित हरियाणा स्टोर नाम की दुकान पर आग लगी। दमकल विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद विभाग के कर्मी फायर वैन के साथ फौरन मौके के लिए रवाना हो गए और वहां पहुचंकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

गनीमत यह रही कि, आग अगल-बगल की दुकानों में नहीं फैली नहीं तो दृश्य भयावह हो सकता था।फिलहाल, पुलिस दुकान में लगी आग के कारणों की जांच कर रही है। प्रथम दृश्यता से आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static