बेकरी का सामान बनाने वाले गोदाम में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा होने से टला
punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 11:16 AM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना मुगलपुरा रोड पर वार्ड नंबर-9 में एक गली में बेकरी का सामान बनाने वाले गोदाम में सुबह अचानक आग लग गई। गोदाम के ऊपर रह रहे मकान मालिक ने जब नीचे गोदाम से धुआँ उठता देखा तो इसकी सूचना बेकरी का काम करने वाले दुकानदार को दी। जिसके बाद गोदाम को खोल कर देखा तो अंदर आग लगी हुई थी ताकि आसपास में रहने वाले लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी आग
वार्ड नंबर-9 से पार्षद मुकेश देवगन ने बताया कि सुबह गोदाम से धुआं उठा देख गोदाम के ऊपर बने मकान में रह रहे उनके भाई व भाभी ने इसकी सूचना उनको व बेकरी के काम करने वाले दुकानदार को दी। उनकी गली के कॉर्नर पर बेकरी की दुकान है और उनके घर के नीचे सामान बनाने के लिए बेकरी संचालक ने गोदाम को किराए पर लिया हुआ है। गोदाम को खोल कर देखा तो बाहर बिजली के तारों में आग लगी हुई थी, तभी आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाया। गोदाम के अंदर तीन एलपीजी गैस के भरे सलेंडर भी रखे हुए थे। आग लगने के पीछे बिजली की शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)