टोहाना में दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट
punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2025 - 06:34 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): शहर के रेलवे रोड स्थित कंबोज इनवर्टर एंड बैट्री हाउस पर अचानक आग लग गई। आग की सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने करीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का समान आग की भेंट चढ़ चुका था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार गांव पूर्णमाजरा के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने 8 साल पहले दुकान शुरू की थी। दोपहर के समय अचानक दुकान से धुंआ आना शुरू हुआ तो आग धीरे-धीरे तेज हो गई जिसके बाद आसपास के दुकानदार जमा हो गए और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई तो दमकल विभाग की गाड़ी आई जिसमें आग पर काबू पाया। पड़ोसी दुकानदार विक्रम ने बताया कि इस आग से दुकान में काफी नुकसान हुआ है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट है।
राजेंद्र सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी थी, जिससे उसकी दुकान में रखें 40 इन्वर्टर, आरओ सिस्टम, पंखे और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया, जिसकी कीमत करीबन 1 लाख 50 हजार रुपये थी। उसने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)