Faridabad में Toll Plaza पर खड़े ट्राले में लगी आग, Video में देखें खौफनाक मंजर
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 10:48 AM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के नेशनल हाईवे-19 पर स्थित गदपुरी टोल प्लाजा पर खड़े ट्राले में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से ट्राला धूं-धूं कर जलने लगा, जिससे टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि ट्राले को काफी नुकसान पहुंचा है। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)