बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला
punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 03:13 PM (IST)

बल्लभगढ़ (अनिल राठी) : बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी स्थित रोड पर बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया। इलाके में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वहीं दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
गनीमत यह रही कि समय रहते बिजली की लाइन को कटवा दिया गया। हालांकि जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची ट्रांसफार्मर पूरे तरीके से जलकर स्वाह हो गया था। वहीं मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के जय ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)