रेवाड़ी में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियों ने पाया काबू
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 03:08 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः रेवाड़ी जिले में कबाड़ के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को इस आगजनी की सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया। बावल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में जीतू चौहान ने नेहचाना रोड पर एक कबाड़ का गोदाम है। वह देर शाम को अपने गोदाम को बंद कर अपने घर चला गया। पड़ोसियों की ओर से आज सुबह सूचना दी कि गोदाम में आग लग गई। आग से गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। गोदाम में आग लगने के बाद चारों तरफ धुंआ फैल गया।
गोदाम में रखा प्लास्टिक समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहां से निकल रहे आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग और बावल थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)