आंधी व तूफान में सोनीपत जिले के कई गांवों में लगी आग, किसानों को लाखों रुपए का नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 12:42 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): हरियाणा में देर शाम मौसम में एक बार फिर करवट ली थी और तेज आंधी और तूफान के साथ अज्ञात कारणों के चलते सोनीपत जिले के कई गांवों के खेतों में आग लग गई कई गांवों में तो आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते सैकड़ों खेतों में आग में जमकर तांडव मचाया और खेतों में रखी फसल और गेहूं के अवशेषों को जलाकर राख कर दिया जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा, वही कहीं जगह तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर नहीं पहुंच पाई।

फायर कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि पिछली रात 17 जगह से आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, हमारे विभाग को नगर निगम से अलग कर दिया गया है जिसके चलते हमारे पास फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का अभाव है, रात को जो हमारे पास शिकायतें दर्ज हुई थी वहां पर पहुंचे थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static