गोहाना में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 10 घंटे से आग बुझाने का प्रयास जारी, दूसरे जिले से बुलाई गाड़ियां

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 05:10 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना शहर के महमूदपुर रोड स्थित एक सूत की निवार फैक्ट्री में आज सुबह अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज उठने लगीं। वहां मौजूद लेबर ने फैक्ट्री मालिक को आग की सूचना दी। उसके बाद अग्निशमन को फैक्टी में आग लगने को लेकर सूचित किया गया। 

बाद में जैसे ही अग्निशमन की 2 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंचीं तो आग धीरे-धीरे और भीषण होने लगी। 10 घंटे से ज्यादा समय हो गया मगर अभी तक फैक्ट्री में लगी आग पर आग पर काबू नहीं पाया गया है। गोहाना, सोनीपत और रोहतक से भी अग्निशमन की गाड़ियां आग बुझाने को लेकर बुलाई गई हैं। अग्निशमन कर्मचारी आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास कर रहे हैं लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है।

PunjabKesari

अग्निशमन कर्मचारी ने बताया कि हमें निवार फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़िया आ गई थीं। आग ज्यादा होने के कारण अभी भी बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारण अभी पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने का काम कर रहे लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं। आग से हुए नुकसान का अभी तक अनुमान नहीं लगाया जा सकता। फैक्ट्री में मशीन, कच्चा माल और तैयार माल का गोदाम है, जहां पर आग लगी है। आग बुझने पर ही पता चलेगा की कितना नुकसान है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static