रोहतक PGI में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कर्मचारियों में धुआं निकलता देख मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 12:43 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक पीजीआईएमएस के आई ऑपरेशन थिएटर में आज सुबह अचानक आग लग गई। ऑपरेशन थियेटर से जब सुरक्षा गार्डों ने धुंआ उठते देखा तो उन्होंने अपने अधिकारियों को आग लगे होने की सूचना दी। उसके बाद अग्निशमन को फोन का सूचना दी गई। अग्निशमन की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। अग्निशमन की गाड़ियां पहुंचने से पहले वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने शीशे तोड़ कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन बाद में अग्निशमन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

गनीमत यह रही कि जब आग लगी तब ऑपरेशन थिएटर बंद था। अगर ऑपरेशन के समय यह आग लगी होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। ऑपरेशन थिएटर की आग पर समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। रोहतक पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ शमशेर लोहचब ने बताया कि मेरे  पास आग लगने की सूचना वहां ड्यूटी पर मौजूद गार्डस ने दी। उसके बाद तुरंत आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। आग पर काबू पा लिया गया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static