कॉटन मिल फैक्टरी में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 10:08 AM (IST)

फतेहाबाद (ब्यूरो) : सिरसा रोड स्थित गोयल काटन फैक्टरी में गुरुवार दोपहर बाद फैक्टरी में पड़ी काटन में आग लग गई। फायर बिग्रेड की 3 गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर 2 से 3 घंटों के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। 

फैक्टरी के मालिक कृष्ण कुमार ने बताया कि वह अपने कार्यालय में थे और लेबर बाहर की तरफ कार्य कर रही थी। लगभग 4 बजे के आसपास पीछे गोदाम से धुआं आगे लगा। लेबर ने धुआं देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। अंदर जाकर देखा जो काटन में आग लगी हुई थी उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

मौके पर फायर बिग्रेड को सूचित किया गया और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन असफल रहे। इसी दौरान फायर बिग्रेड की 3 गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static