बेसमेंट में स्थित फर्नीचर शोरूम में लगी आग, 3 घंटों के बाद पाया गया काबू

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 03:32 PM (IST)

हिसार(विनोद)- शहर की रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित पीसी ज्वलैर्स वाली बिल्डिंग में आज सुबह आग लग गयी। ये आग ज्वैलर्स शोरूम के नीचे बेसमेंट में बने फर्नीचर शोरूम में लगी। आग लगने का कारण नहीं पता लग सका। घटनी की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई ।

बेसमेंट में आग लगी होने के कारण दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग के कर्मियों ने बेसमेंट की  ग्रिल को काट कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो दमकल विभाग के कर्मी आक्सिजन मास्क लगाकर बेसमेंट में उतरे। आखिरकार करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग कर्मियों ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की। इस आग के कारण लाखों रुपयों का नुक्सान होने की आशंका है।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Atul

Related News

static