टोहाना में नंदीशाला के तुड़ी गोदाम में लगी आग, 50 ट्राली तुड़ी जलकर राख
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 03:03 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : शहर के हिसार रोड स्थित शिव नंदीशाला के तुड़ी के गोदाम में अचानक आग लगने से 50 ट्राली तूड़े की जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलने पर नगर परिषद कार्यालय से तुरंत दमकल विभाग की गाड़ी और सेवादारों ने मिलकर 3 घंटे में आग पर काबू पाया है।
शिव नंदी शाला के संयोजक धर्मपाल सैनी ने बताया कि देर रात्रि एक ट्राली में तूड़ी आई थी, जिस ट्राली को चालक द्वारा वेल्डिंग करवाया गया था। रात्रि के समय नंदीशाला सेवकों ने गोदाम में चेक किया था, ताकि कोई आग की चिंगारी न हो उसके लिए पानी भी फेंका गया था। सुबह के समय जब आगे से तुड़ी को पीछे किया जा रहा तो अचानक से आग की लपटे उठने लगी। इस दौरान वे सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की गाड़ी को सूचना दी गई। इसके बाद नगर परिषद कार्यालय से तुरंत दमकल विभाग की गाड़ी और सेवादारों ने मिलकर 3 घंटे में आग पर काबू पाया है।
50 ट्राली तुड़ी जलकर राख
इस आग लगने से नंदीशाला के गोदाम में रखी 50 ट्राली तुड़ी कर राख हुई है और वह शहर के लोगों से गौ माता की सेवा के लिए सहयोग की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि जब से गेहूं का सीजन आया है तो शहर व ग्रामीण इलाके से लोग रोजाना तुड़ी दान दे रहे है, ताकि गायों का पालन पोषण किया सके। उन्होंने कहा कि इस गोदाम में हजारों क्विंटल तुड़ी रखी हुई थी गनिमत रही की आग को काबू कर लिया गया। धर्मपाल सैनी ने बताया कि तूड़ी की आग कभी भी भड़क सकती है, इसलिए एहतियात के तौर पर अभी भी सेवादार चेक कर रहे है, अभी भी बाहर निकाली गई तुड़ी से धुंआ उठ रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)