यमुनानगर: सिविल अस्पताल के निक्कू वार्ड में लगी आग, अंदर थे 9 नवजात बच्चे, निकाले सुरक्षित

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 09:54 AM (IST)

यमुनानगर (सुमित) : यमुनानगर जिले के सिविल अस्पताल के निक्कू वार्ड में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग लगते ही वार्ड में मौजूद स्टाफ सिविल अस्पताल चौकी के सभी कर्मचारी निक्कू वार्ड में गए और निक्कू वार्ड के शीशे तोड़कर सब बच्चों को सुरक्षित निकाला और ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया। निक्कू वार्ड में उस वक्त 9 नवजात बच्चे थे। मौके पर मौजूद बच्चों के घर वालों ने भी अपने स्तर पर वार्ड में मौजूद फायर किट से आग को बुझाने का प्रयास किया।

बताया जा रहा है कि वार्ड में करीब 9 बच्चे थे और अचानक सुबह एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी। इसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और उसने आग को काबू पाया। जहां स्टाफ की सूझबूझ, पुलिस कर्मचारियों और बच्चों के घर वालों के सहयोग से बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। तो वहीं आग लगने से निक्कू वार्ड का बुरा हाल हो चुका है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static