अॉयल मिल में भीषण आग, 18 मजदूर झुलसे अौर 2 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2017 - 03:05 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): उकलाना में आज सुबह करीब 3:00 बजे अाशीष अॉयल मिल में आग लगने से 18 मजदूर झुलस गए। घायलों को हिसार के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इनमें से 2 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद बरवाला के डीएसपी जयपाल सिंह प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे और आस-पास के सभी शहरों से दर्जनों दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए बुलाई गई। दमकल विभाग ने करीब 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार आशीष ऑयल मिल काफी दिनों से बंद पड़ी थी और कल ही इसे शुरू किया गया था। एक रात भी नहीं गुजरी थी कि इस ऑयल मिल के बॉयलर में लीकेज के चलते आग लग गई, जिससे यहां पर पड़ा कच्चा सामान जल गया और जो यहां पर मशीनरी है उसमें भी आग लग गई। आग से यहां पर काफी नुकसान हुआ है।
PunjabKesari
घटना की जानकारी मिलते ही हिसार की पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी मौके पर पहुंची और जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल जाना और कहा कि पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विशेषज्ञों से पूरी जांच करवाई जाएगी कि घटना के पीछे क्या कारण रहे।
PunjabKesari
डीएसपी जयपाल सिंह ने कहा कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।उकलाना में कोई दमकल गाड़ी नहीं है जिसके कारण आग पर काबू पाने में समय लग गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static