चप्पल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 09:10 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में दिल्ली सीमा से सटे नाथूपुर गांव इंडस्ट्रिल एरिया की एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में सबको बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में रबड़ से चप्पल बनाई जाती थी, आग लगते ही वहां का करने वाले लोगो को जल्दी बाहर निकाला गया ताकि कोई हादसा न हो सके। नाथुपुर गांव निवासी राजेश ने बताया कि यहां बहुत सारी फैक्ट्रियां है लेकिन आग बुझाने के यंत्र नही लगवाए जाते इसलिए बड़े हादसे होते हैं।

वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची जिनसे आग पर काबू पाया गया। फायर कर्मी ने बताया कि बुझा दी है जिससे किसी तरह के जानी नुकसान से बचा जा सका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static