गत्ता फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 05:40 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): एक तरफ जहां आसमान से आग बरस रही है, वहीं दूसरी तरफ फैक्ट्रियों में से आग लगने का सिलसिला भी जारी है। बता दें कि  सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई।

आग इतनी भयानक थी कि पास की फैक्ट्री भी  चपेट में आ गई। वहीं सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की महज एक गाड़ी पहुंची। फिलहाल फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर हैं, लेकिन आगपर किसी तरह का कोई काबू नहीं पाया गया है। आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक किसी के अंदर होने की कोई सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static