टायर के शो रूम में लगी आग, लाखो का सामान जलकर हुआ राख

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 11:43 AM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): रोहतक रोड पर वर्धमान टायर के नाम से अपोलो कम्पनी के टायरों के शो रूम में सुबह 4 बजे आग लाग लग गई है। आग की सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर तीन घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। बता दें आग लगने से पचास लाख से ज्यादा का नुक्सान हुआ है। वहीं आग कैसे लगी, अभी तक नहीं पता चला है। साथ ही आग की घटना से किसी के हताहात होने की कोई खबर नहीं है।

PunjabKesari, haryana hindi news, gohana hindi news, sonipat hindi news, tyre showroom fire, opollo company

शो रूम के मालिक संजय जैन ने बताया सुबह 4 बजे शहर में गस्त कर रही पुलिस पीसीआर का फोन आया की उनके शो रूम में आग लगी हुई है। सुचना के बाद मौके पर पहुंच कर देखा की सारा शो रूम में आग लगी हुई थी और फायर ब्रिगेड की गाड़िया आग को भुझाने में लगी हुई थी। आग लगने से शो रोम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं आग लगने से पांच लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

PunjabKesari, haryana hindi news, gohana hindi news, sonipat hindi news, tyre showroom fire, opollo company

मौके पर पहुंची गोहाना दमकल विभाग कर्मचारी होशियार सिंह ने बताया कि सुबह सुचना मिली की रोहतक रोड पर एक शो रूम में आग लगी है। आग की सुचना पर मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग ज्यादा होने की वजह से दो और गाड़ियों को बुलाना पड़ा। तीन घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका, लेकिन अभी तक बिजली की शॉट सर्किट आग की वजह मानी जा रही है।

PunjabKesari, haryana hindi news, gohana hindi news, sonipat hindi news, tyre showroom fire, opollo company


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static